News Vox India
शहर

मनोना में बस हेल्पर को पीटा, मामले की पुलिस से शिकायत 

आंवला (बरेली )। आंवला के सरगम टॉकीज से दिल्ली को प्राइवेट बस संचालन होता है जिसमें प्राइवेट बस से एक दिन पहले सवारी उतारने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश मानते हुए मंगलवार की सुबह सरगम टॉकीज से बस दिल्ली की सवारी भर कर जा रही थी तभी जैसे ही मनोना सैय्यदा बेगम इंटर कॉलेज के सामने पहुंची तो कुछ लोगों ने बस रोक ली और बस के स्टाफ के साथ मारपीट की। जिसमें ग्राम उरैना निवासी सदाकत के साथ भी मारपीट की और घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची परंतु इससे पहले ही मारपीट करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने सदाकत को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा और बस को आगे बढ़ाकर भेजा। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Related posts

सार्वजनिक भवनों पर विशेष अभियान चलाकर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था  सुनिश्चित करें   -जिलाधिकारी

newsvoxindia

वीडियो वायरल करके मुख्यमंत्री को मृत घोषित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

newsvoxindia

मीरगंज में षष्टी पूर्ति वर्ष  कार्यक्रम संपन्न

newsvoxindia

Leave a Comment