आंवला (बरेली )। आंवला के सरगम टॉकीज से दिल्ली को प्राइवेट बस संचालन होता है जिसमें प्राइवेट बस से एक दिन पहले सवारी उतारने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश मानते हुए मंगलवार की सुबह सरगम टॉकीज से बस दिल्ली की सवारी भर कर जा रही थी तभी जैसे ही मनोना सैय्यदा बेगम इंटर कॉलेज के सामने पहुंची तो कुछ लोगों ने बस रोक ली और बस के स्टाफ के साथ मारपीट की। जिसमें ग्राम उरैना निवासी सदाकत के साथ भी मारपीट की और घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची परंतु इससे पहले ही मारपीट करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने सदाकत को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा और बस को आगे बढ़ाकर भेजा। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
previous post