News Vox India
खेती किसानीशहर

हर्षोल्लास के साथ मनाई दीवाली, दुल्हन की तरह सजा कस्बा, मुस्तैद रही पुलिस

 

शीशगढ़।कस्बा  व आस पास के गांव मानपुर, जाफरपुर जियानगला लखा आदि गांवों में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।दीपों व विजली की सुनहरी झालरों की रोशनी से हर तरफ उजाला ही उजाला नजर आ रहा था।रोशनी के इस पर्व को उल्लास उमंग,श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया।

 

 

उधर पुलिस के द्वारा भी थाना परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया था। जिसका नजारा कुछ अलग ही दिख रहा था।इस दीपोत्सव को लेकर सबसे पहले घर घर मे लक्ष्मी ,गणेश की पूजा अर्चना की गई।सुख सम्रद्धि और समानता का पर्व दीपोत्सव पर घरों से लेकर गलियों तक मे अलग अलग तरह के फूल,रंग बिरंगी बिजली की झालरें की लाइटिंग सजावट से लोगों की आंखे चकाचोंध हो रही थी।

 

 

वहीं कुछ लोगों ने पुरानी परंपरा निभाते हुए दीपावली मिट्टी के दियो को जलाकर घरों को जगमगाने में घण्टों जुटे रहे।साथ ही दीपावली में एक दूसरे के घर मे मिठाईयां देने का शिलशिला भी चलता रहा।दीपावली पर चाइनीज़ लैंप व झालरों के बीच पारम्परिक मिट्टी के दिए कहीं न कहीं खोय हुए दिखाई दिए।इलाके में नए जमाने का लाइट ही दीपावली की शोभा बढ़ाते रहे। उधर इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस बल के साथ मुस्तैद होकर पूरे समय भृमण कर शांति व्यवस्था में लगे रहे।

Related posts

 ओवरलोड डंपर ने पैदल स्कूल जा रहे बच्चे को मारी टक्कर मौके पर मौत,दो बाइक सवार भी घायल,

newsvoxindia

25 हजार का इनामी विजय शर्मा गिरफ्तार , डी फार्मा के छात्रों को फर्जी डिग्री देकर करोड़ो की थी कमाई

newsvoxindia

बहेड़ी पुलिस ने लूट की घटना का 36 घंटे में खुलासा कर पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार 

newsvoxindia

Leave a Comment