News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

पत्रकारों पर हमले नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त,एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

प्रदीप कुमार

Advertisement

आंवला। ऑल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, उ.प्र. सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आंवला एन राम को सौंपा। ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने मांग की है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उत्तर प्रदेश में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए शासन एवं प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लंबे समय से हमारा संगठन ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन(आईरा) पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए मांग कर रहा है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

 

इस  संबंध में मुख्यमंत्री से निम्न मांग की है कि पत्रकारों पर आए दिन हमले होते रहते हैं,इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषियों को फांसी की सजा व पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए, पत्रकारों के खबर कवरेज के दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग व सम्मान दिया जाये, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगाये जाने पर अभिलंब रोक लगाई जाये, पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमा की किसी उच्च अधिकारी एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराये जाने के बाद दोष साबित होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाये।

 

पत्रकारों को सिर्फ तहरीर या मुकदमा के आधार पर प्रताड़ित न किया जाए न ही जेल भेजा जाए, पत्रकारों को मानदेय की सुविधा लागू की जाये, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी परिवहन विभाग की बसों में निः शुल्क यात्रा का नियम लागू किया जाये, मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाये, पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कठोर अधिनियम बनाया जाये।

 

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक राजेन्द्र वर्मा, प्रदीप सक्सेना, संतप्रसाद शर्मा, एस पी चौधरी, जिलाध्यक्ष सचिन सक्सेना, नगेन्द्र सक्सेना, तहसील अध्यक्ष राजकमल चौहान, अनुपम शंखधार, यथार्थ शर्मा, शिवम शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

पैर में जख्म होने पर डॉक्टर ने महिला का पंजा काटा , परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा,

newsvoxindia

सब्जी के दामों में आई कमी ,  डेलापीर की सब्जी मंडी  में  यह है सब्जियों के भाव ,

newsvoxindia

स्वयं सिद्धि मुहूर्त विजयदशमी पर मिलेगा पूजा पाठ का हजारों गुना ज्यादा फल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment