News Vox India
नेशनलशहर

पत्रकार रमेश गैरोला को सीएम धामी ने गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से किया सम्मानित ,





देहरादून उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर में 70वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत उद्घाटन करते हुए ऐतिहासिक गौचर मेला मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने और गौचर मेले के सफल संचालन के लिए ₹10 लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने पत्रकार रमेश गैरोला को गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान और यूथ फाउंडेशन संचालित करने के लिए अनिल नेगी को सम्मानित किया। उन्होंने देवेश जोशी द्वारा लिखी पुस्तक ‘धूम सिंह चौहान’ का विमोचन भी किया। 





मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्व राजकीय मेला है और साल दर साल यह मेला अपनी ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य उत्तराखण्ड के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाना है और इसके लिए औद्योगिक विकास का महत्व सर्वाधिक है। औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने हेतु हम रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान दे रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Related posts

आज प्रीति योग में मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना करेगी सभी मनोरथों को पूर्ण ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आतंकवादी मदरसों से पकड़े जाते है : साध्वी प्राची 

newsvoxindia

7th Pay Commission: जल्दी बढ़ सकता है DA, करोड़ों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को होगा लाभ

newsvoxindia

Leave a Comment