News Vox India
खेलशहर

जोंटी और अभिषेक द्विवेदी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया गज ग्रीन ने

बरेली ।जीपी क्रिकेट अकादमी में डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफइनल मैच गज ग्रीन और स्टार बेस के बीच खेला गया टॉस जीतकर गज ग्रीन नें पहले गेंदबाजी का फैसला लिया स्टार बेस की टीम नें 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाये आशुतोष पटेल के ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 42 सूरज राठौड़ नें 37 और वरुण नें 35 रनों की पारी खेली आकाश नें 2 विकेट लिए जवाब में गज ग्रीन की टीम नें 19.2 ओवर में बड़ा ही रोमांचक मैच जीत लिया।
एक समय पर गज ग्रीन की रीम 45 रनों पर 5 विकेट गवा चुकी थी बाद में अभिषेक द्विवेदी और जोंटी के बीच 64 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की आखिरी ओवर में टीम को 11 रनों की जरूरत थी पारस कौशिक नें लगातार 2 गगनचुम्बी छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई आजम सूरज और असद नें 2 2 विकेट लिए मैन ऑफ़ दा मैच जोंटी को दिया गया आज के मुख्य अतिथि चिस्ती कैटरिंग के मालिक अशफाक चिस्ती रिज़वान रज़ा कमर रज़ा तारिक़ अज़ीज़ अभिषेक पटेल रहे।

Related posts

ब्रह्म योग में भगवान विष्णु की पूजा से होगा समय अनुकूल- जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा ,तीन गिरफ्तार

newsvoxindia

Stf अशरफ को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना,देखिये यह वीडियो,

newsvoxindia

Leave a Comment