रामपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जहां जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो वही जोहर यूनिवर्सिटी में 72 क्षय रोगियों को गोद लिया है। रोगियों के अंत तक के इलाज की जिम्मेदारी उठाने के लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ने जिला क्षय रोग केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह सराहनीय कदम उठाया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में रामपुर की मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को जाना जाता है। भले ही सपा नेता आजम खान की और उनकी पार्टी की विचारधारा पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा की विचारधारा जुदा हो लेकिन इन सबके बीच पूरे देश में जहां जगह-जगह पीएम मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कुछ इसी तरह जिला अस्पताल परिसर में मौजूद जिला क्षय रोग केंद्र पर सीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम हुआ जिसमें जौहर यूनिवर्सिटी द्वारा 72 क्षय रोगियों को गोद लेने की घोषणा की गई है।