News Vox India
शहर

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम 16 लाख की ठगी,रिपोर्ट दर्ज

मीरगंज। ठगों का भी खेल निराला हैं। क्षेत्र के एक गांव में ठगों ने कुछ ऐसा कर डाला जिसे सुनकर ही पैरों तले ज़मीन खिसक जाये। ठगों ने दो भोले भले बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया और नौकरी दिलाने के नाम पर दो वार में 16 लाख रुपये की ठगी कर डाली। यहाँ तक कि ठगों ने बेरोजगारों को अपने विश्वास में लेने के लिये फर्जी ट्रेनिंग लेटर और फर्जी नियक्ति पत्र भी भेज दिया।

Advertisement

 

 

मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया से जुड़ा हैं। यहाँ के रहने वाले संजय कुमार व रविन्द्र वर्मा से सूर्य प्रकाश गंगवार उर्फ़ विनीत, योगेन्द्र गंगवार उर्फ़ छोटू, सुधा गंगवार, रमेश चंद्र गंगवार, अमित यादव व अजय यादव ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पहले फर्जी ट्रेनिंग लेटर देकर दस लाख और फिर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर छः लाख रुपये ठग लिये।

 

 

दोनों बेरोजगार ज़ब डी आर एम ऑफिस इज्जतनगर बरेली पहुँचे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र ही फर्जी हैं जिस पर दोनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गयी। मामला कोरोना काल से पहले का हैं। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर सभी ठगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका हैं और जांच चल रही हैं।

Related posts

शाही नगर पंचायत के अध्यक्ष बने वीरपाल मौर्या, एसडीएम ने दिलाई शपथ,

newsvoxindia

मतदाता दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,

newsvoxindia

सिरौली पुलिस ने 11 वांछितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा 

newsvoxindia

Leave a Comment