News Vox India
बाजारयूपी टॉप न्यूज़शहर

जेई आविर हुसैन 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

बरेली । एन्टी करप्शन की टीम ने किसान से रिश्वत मांगने के मामले में।कार्रवाई करते हुए फतेहगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक जेई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नंदोसी बिजली घर से हुई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगवाना चाहता था पर इंजीनियर साहब उससे तीस हजार की डिमांड कर रहे थे, नहीं देने पर काफी समय से परेशान कर रहे थे ।

Advertisement

 

 

 

एन्टी करप्शन की टीम ने बताया कि आविर हुसैन अवर अभियन्ता बिजली घर नंदोसी पर 30 हजार  रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। टीम ने यह भी बताया किशिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र श्री नत्थू लाल निवासी ग्राम बल्लिया थाना फतेहगंज पश्चिमी ने अपने पिता नत्थू लाल के नाम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में सिंचाई  के लिए ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था ,पर आबिद हुसैन ट्यूबवेल के विद्युत कनैक्शन के स्थलीय सर्वेक्षण करने एव एस्टीमेट बनाने के एवज में 30 हजार  रुपये (रिश्वत) की मांग कर रहे थे ।

 

 

 

टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आविर हुसैन अवर अभियन्ता को अपने जाल में फंसाया और
30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । आविद हुसैन के विरुद्ध थाना फतेहगंज बरेली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

जमीन के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, पुलिस से शिकायत

newsvoxindia

बरेली : तस्कर सोनू कालिया के घर पर बीडीए ने शुरू की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,

newsvoxindia

स्पेशल रिपोर्ट ।।रामपुर में दिखा काला और सफेद रंग का अद्भुत कौवा, जानिए कौवा के काले होने की पूरी कहानी,

newsvoxindia

Leave a Comment