बरेली । एन्टी करप्शन की टीम ने किसान से रिश्वत मांगने के मामले में।कार्रवाई करते हुए फतेहगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक जेई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नंदोसी बिजली घर से हुई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगवाना चाहता था पर इंजीनियर साहब उससे तीस हजार की डिमांड कर रहे थे, नहीं देने पर काफी समय से परेशान कर रहे थे ।
एन्टी करप्शन की टीम ने बताया कि आविर हुसैन अवर अभियन्ता बिजली घर नंदोसी पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। टीम ने यह भी बताया किशिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र श्री नत्थू लाल निवासी ग्राम बल्लिया थाना फतेहगंज पश्चिमी ने अपने पिता नत्थू लाल के नाम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था ,पर आबिद हुसैन ट्यूबवेल के विद्युत कनैक्शन के स्थलीय सर्वेक्षण करने एव एस्टीमेट बनाने के एवज में 30 हजार रुपये (रिश्वत) की मांग कर रहे थे ।
टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आविर हुसैन अवर अभियन्ता को अपने जाल में फंसाया और
30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । आविद हुसैन के विरुद्ध थाना फतेहगंज बरेली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।