News Vox India
शहर

जानिए फतेहगंज पश्चिमी में कहा कहा फहराया गया तिरंगा,

फतेहगंज पश्चिमी।स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर विकासखंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख किरन यादव,नगरपंचायत कार्यलय पर चैयरमैन कृष्णपाल मौर्य,ईओ शिवलाल राम,राजश्री मेडिकल कालेज में चैयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र गायत्री पैरारमेडिक्ल कालेज, थाना पर इंस्पेक्टर संजय सिंह,यूनिक मांडल इंटर कालेज में प्रवंधक रमन कुमार जयसवाल, चन्द्रप्रकाश मैमोरियल इंटर कालेज प्रवंधक और पूर्व प्रमुख भद्रसेन गंगवार,श्रीगुरु हरिकृपा शिक्षा निकेतन में प्रवंधक राजीव मिश्रा, शास्त्री मैमोरियल इंटर कालेज में प्रवंधक सरोज शुक्ला और प्रधानाचार्य कामनी सक्सेना,एएनए इंजीनियरिंग कालेज में चैयरमैन संजय आनंद,शिवज्ञान जूनियर हाईस्कूल में प्रवंधक शंकरलाल गंगवार, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में प्रवंधक केसी शर्मा और प्रधानचार्य प्रीति शर्मा,तारा गर्ल्स स्कूल में प्रवंधक तुष्येंद्र युध्वंशी ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण और समाज सेवी संस्थाओं में ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता  दिवस को मनाया।

Related posts

शाहजहांपुर में दो रोडवेज बस आपस में भिड़ी , बचा बड़ा हादसा ,

newsvoxindia

बरेली : सड़क हादसे में कावड़िये की मौत ,

newsvoxindia

 सोना चांदी के भाव में आई गिरावट। आज के यह है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment