शीशगढ़.। गतदिनों खुले नाले पर सीमेंट के पटले डालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने युवक के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया ।मारपीट में युवक का सिर फट गया था ।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल को भेजा था।आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गाँव मानपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र गुलाम नवी से शनिवार सुवह लगभग 8.30 बजे घर के सामने खुले नाले के ऊपर सीमेंट के पटले डालते समय पड़ोसी अली रजा,नवी रजा,नाजिल व फाजिल से बिबाद हो गया था।
तभी आरोपी धारदार हथियार लेकर पीड़ित के घर में घुस आए और हमला कर सिर फोड़ दियाथा ।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल को भेजा था ।मेडिकल में सिर में 17 टाँके आए थे।पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 107/116 की अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेज दिया।