News Vox India
मनोरंजनशहर

पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलिन फर्नांडिस को रिहाई मिली !

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय  ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। ईडी ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बताया था। साथ ही इस मामले में नोरा फ़तेही से भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ की थी। बता दें जैकलीन ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया है। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे सिर्फ परेशान किया है। इस पर ED ने कहा था कि जैकलीन के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए उन्हें नियमित जमानत न दी जाए। वहीं जैकलीन को विदेश जाने से पहले कोर्ट से परमिशन लेनी होगी।

Advertisement

 

जैकलीन ने अपने बयान में इस बात को कबूल किया था की वह सुकेश के साथ रिलेशनशिप में थी। बता दें जब जैकलीन सुकेश के साथ रिश्ते में थी तो उन्हें करोड़ों के गिफ्ट भी मिलते थे। खबरों के अनुसार सुकेश ने उन्हें डायमंड रिंग देकर प्रपोज भी किया था उस रिंग में J और S बना हुआ था। साथ ही ठग सुकेश ने जैकलीन की फैशन डिजाइनर लिपाक्षी के अकाउंट में 3 करोड़ रुपए डाले थे। इसी पैसों से लिपाक्षी जैकलीन की पसंद के डिजाइनर कपड़े, कार और गिफ्ट उन्हें देती थी।

Related posts

Today’s rashifal:आज गंगा दशहरा पर दान- पुण्य, पूजा -पाठ से होगी अनंत पुण्य की प्राप्ति ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बरेली। गुड़गांव से मुलजिम दाखिल करके वापस आ रहे पुलिसकर्मी हुए सड़क हादसे के शिकार, 5 घायल,

newsvoxindia

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय 25 फरवरी को  रोजगार मेले का आयोजन , पढ़े यह खबर

newsvoxindia

Leave a Comment