इको कार को रिफलिंग करते हुए लगी आग ,  काबू पाने के  लिए बुलाना पड़ी फायर बिग्रेड ,

SHARE:

बरेली : फतेहगंज पूर्वी में एलपीजी गैस सिलेंडर से कार में गैस डालते हुए आग लग गई,  जिससे इको  गाड़ी जलकर राख हो गई।  कार में लगी आग की लपटों  से छप्पर में भी आग लग गई। जिसके चलते आस पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया।  स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल को दी तब तक कार जलकर खाक हो गई थी।  जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पूर्वी के  ग्राम शाहपुर बनियान निवासी अजय श्रीवास्तव अपनी इको गाड़ी में  सचिन की दुकान पर एलपीजी गैस सिलेंडर से रिफलिंग करवा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी की बैटरी में चिमटी लगाते समय हुई स्पार्किंग हो गई और कार  धूं धूं कर जलने लगी।

Advertisement

 

 

आग की लपटें इतनी तेज थी कि चिंगारी पड़ोस में रहने वाले धुरान सिंह के घर पर पड़े छप्पर में लग  गई जिससे छप्पर में भी आग लग गई । जैसे तैसे  ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी । ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी तब पहुंची जब आग पर ग्रामीणों ने पूरी तरह काबू पा लिया था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!