News Vox India
शहर

आईटी कंपनी इनफिनिटी ने गरीबों के बीच किया भोजन वितरण , एसपी ट्रैफिक सहित कई अधिकारी रहे मौजूद,

बरेली। आईटी कंपनी इनफिनिटी ने गरीब और जरूरतमंदों के लिए आज मुफ्त भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया , जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । रविवार को शील चौराहे पर इनफिनिटी ने भोजन वितरण कार्यक्रम में राजमा चावल बांटा।इनफिनिटी के ग्लोबल सीईओ, भावना जुनेजा, एसपी ट्रैफिक, राम मोहन सिंह , और थाना प्रेम नगर प्रभारी सहित  कई आलाधिकारियों ने खुद कार्यक्रम में शामिल होकर भोजन वितरण का कार्य किया।

 

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने इनफिनिटी की विशेषता की सराहना की और कहा कि उन्होंने कभी ऐसी कंपनी नहीं देखी, जो हर महीने अपनी कमाई से गरीबों को इतना सुन्दर भोजन प्रदान करती हो। उन्होंने कंपनी से जुड़े लोगों को दिल से धन्यवाद दिया और उनके सोच की प्रशंसा की।इनफिनिटी के ग्लोबल सीईओ भावना जुनेजा ने बताया कि उनकी कंपनी ने समाज के लिए सेवा और समर्पण का भाव है और जब तक इंफिनिटी रहेगी तब तक हम इसी तरह हर महीने भोजन वितरण करते रहेंगे ।कार्यक्रम में गगन जुनेजा, शिवानी रेखी, नवदीप तंवर, उत्कर्ष गुप्ता, निकेता चौधरी, कुणाल गुप्ता, राशीद अहमद आदि कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Related posts

75 साल बाद करतारपुर में पाकिस्तानी भतीजे से की मुलाकात

newsvoxindia

सोने के चांदी के भाव में आई कमी , यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

झारखंड से अफीम की खेप लाने वाले तस्कर सहित तीन गिरफ्तार 

newsvoxindia

Leave a Comment