रामपुर में सीओ की अगुवाई में चला अतिक्रमण अभियान,

SHARE:

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सीओ सिटी अरुण कुमार की अगुवाई में पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। हाईवे किनारे स्थित दुकानों के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।रामपुर के थाना सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क से सीआरपीएफ चुंगी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

 

 

 

अभियान की अगुवाई सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह द्वारा की गई तो वही इस अभियान की कमान एसएचओ सिविल लाइंस शरद पवार एवं यातायात निरीक्षक अवधेश कुमार के हाथों में रही । भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चलाए गए अभियान मे कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया। गौरतलब है इन दिनों उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अवैध कब्जा धारकों और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध काफी सख्त नजर आ रहे हैं। इसी के तहत आज अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर रामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!