बरेली : थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बने ढाबे के अंदर एक कमरें में 18 वर्षीय युवक का फांसी पर लटका हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव के पास से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं।
Advertisement
थाना इज्जतनगर के ग्राम चावड़ निवासी प्रिंस पुत्र ताराचंद (18) का ढाबे के कमरे में फांसी पर लटका हुआ शव मिला। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। फिलहाल युवक के शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ कि आखिर युवक ने फांसी क्यों लगाई।