सिरौली। बंदरों के हमले से छोटे छोटे मासूम बच्चे घायल हो रहे हैं। आवारा पशुओं के बाद अब बंदर किसानों की फसलों को बेहद नुकसान कर रहे हैं। किसानों को आवारा पशुओं के बाद अब बंदरों से अपनी फसल की रखवाली करना चुनौती पूर्ण हो गया है। नगर सिरौली से सटे हुए गांव गुरवा के रहने वाले चंदन पुत्र शेर सिंह को रविवार की शाम खेलते समय एक खूंखार बंदर ने हमला कर दिया और उसके सीधे हाथ पर बंदर ने काट लिया। जिसके बाद वह लहूलुहान हो गया सोमवार को परिजनों के साथ पहुंचकर नगर सिरौली के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसको वैक्सीन लगवाई गई।
सिरौली नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को सर्दी खांसी के मरीजों में इजाफा देखने को मिला तीन दिन से रुक रुक कर होने वाली बरसात के चलते मौसम का प्रभाव मानव शरीर पर पड़ रहा है। बरसात होने से मौसम में ठंडक हो गई है। मार्च के महीने में भी ठंड का एहसास हो रहा है तेज सर्द हवाएं चल रही है। बदलते मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं सोमवार को सुबह से ही तेज धूप रही और आसमान में बादल आंख मिचोली करते हुए दिखाई दिए।