बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के सनईया धन सिंह निवासी इलियास का पुत्र 2 वर्षीय उमान के ई रिक्शा से चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया।इलियास ने बताया सुबह गैस का सिलेंडर लेने चला गया था ।इस दौरान घर में ई रिक्शा खड़ा था चाबी लगी हुई थी उमान ने चाबी घूमकर कर ई-रिक्शा को चला दिया जिसमें उमान ई रिक्शा में फस गया और पैर में गंभीर चोट आ गई। परिवार वाले उमान को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
previous post