भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

SHARE:

आंवला। आंवला क्षेत्र के किसानों ने बीज आदि की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम एन राम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने दिए ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में धान की नर्सरी लगने का समय है। ऐसे में बीज विक्रेता किसानों का शोषण कर रहे हैं। जो बीज ₹300 एवं ₹400 बिक रहा था वह कल से 650 रुपए और ₹900 बेच रहे हैं। किसान की जेब काट रहे हैं। सरकारी मानक के अनुसार जो भी दर रेट हो उसी पर बीज दिलवाया जाए।
तत्काल प्रभाव से मार्केटिंग ऑफिसर व जिला कृषि अधिकारी के द्वारा जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और तहसील में लेखपाल ग्राम प्रधानों से सांठ गांठ कर गलत तथ्यों की जानकारी देकर उल्टे सीधे आदेश करा कर झगड़ा व मुकदमों को बढ़ावा दे रहे हैं और उन्हें बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इस विषय पर जांच कराई जाए और संपूर्ण जानकारी होने के बाद ही आदेश पारित किया जाए। उक्त समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही न होने पर संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह, तनुज कुमार, प्रेम शंकर, कल्याण सिंह, हिमंचल, गंगा सिंह, राजाराम, भगवान दास, ओमप्रकाश, हंसराज आदि किसान मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!