कैंट थाना क्षेत्र से एक ई रिक्शा और बाइक चोरी की घटना आई सामने
किला थाना क्षेत्र में भी युवक की हुई बाइक चोरी
पुलिस ने तीनों मामले में मुकदमा दर्जकर जांच की शुरू
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद ,सदर बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी होने के साथ ठिरिया निजावत खां से चोरों ने एक ई रिक्शा को चुरा लिया। वही किला थाना क्षेत्र में भी एक युवक की बाइक चोरी हो गई। तीनों घटनाओं में पीड़ितों ने मामले की शिकायत की और पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरु कर दी है। कैंट थाना क्षेत्र के मोहम्मद हसीन निवासी ठिरिया निजावत खां ने बताया कि उसने 25 दिसम्बर 2023 को अपने घर के सामने यह ई रिक्शा खड़ा करा था उसे कोई चोरी करके ले गया। दूसरी घटना में सोनू ने बताया कि उसके घर के बाहर 27 दिसंबर 2023 को बाइक खड़ी थी उसे कोई चोरी करके ले गया। कैंट पुलिस ने दोनों शिकायतों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वही किला थाना क्षेत्र के अर्क नंबर 4 से बाइक चोरी होने की शिकायत सोनू ब्रजवासी ने की थी और बताया था कि 3 जनवरी को अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। इस संबंध में किला पुलिस ने मामला दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी है। वही आज तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने बताया कि चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा। बता दें कि बारादरी , सीबीगंज , प्रेमनगर ,इज्जतनगर थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटनाएं भी आ चुकी है सामने।