News Vox India
शहर

शहर में  बड़ी वाहन चोरी की घटनाएं , कैंट सहित कई थानों में चोरों ने घटनाओं को  दिया अंजाम 

कैंट थाना क्षेत्र से एक ई रिक्शा और बाइक चोरी की घटना आई सामने

Advertisement

किला थाना क्षेत्र में भी युवक की हुई बाइक चोरी
पुलिस ने तीनों मामले में मुकदमा दर्जकर जांच की शुरू  

 

 

 

बरेली।  कैंट थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद ,सदर बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी होने के साथ ठिरिया निजावत खां से चोरों ने एक ई रिक्शा को चुरा लिया। वही किला थाना क्षेत्र में भी एक युवक की बाइक चोरी हो गई। तीनों घटनाओं में पीड़ितों ने मामले की शिकायत की और पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरु कर दी है। कैंट थाना क्षेत्र के मोहम्मद हसीन निवासी ठिरिया निजावत खां ने बताया कि उसने 25 दिसम्बर 2023 को अपने घर के सामने यह ई  रिक्शा खड़ा करा था उसे कोई चोरी करके ले गया। दूसरी घटना में सोनू ने बताया कि उसके घर के बाहर 27 दिसंबर 2023 को बाइक खड़ी थी उसे कोई चोरी करके ले गया। कैंट पुलिस ने दोनों शिकायतों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

 

वही किला थाना क्षेत्र के अर्क नंबर 4 से बाइक चोरी होने की शिकायत सोनू ब्रजवासी ने की थी और बताया था कि 3 जनवरी को अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। इस संबंध में किला पुलिस ने मामला दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी है। वही आज तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने बताया कि चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा। बता दें कि बारादरी , सीबीगंज , प्रेमनगर ,इज्जतनगर थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटनाएं भी आ चुकी है सामने।

Related posts

सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा से  मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, मामले की पुलिस से शिकायत ,

newsvoxindia

आजम खान को कैदी के रूप मे मिला बिल्ला नम्बर 338, जानिए किसे किस नंबर का मिला बिल्ला , 

newsvoxindia

स्पेशल रिपोर्ट ।।सोशल मीडिया की लत एक बीमारी , बरेली में सोशल मीडिया से जुड़ी इन दो घटनाओं ने पकड़ी है चर्चा।

newsvoxindia

Leave a Comment