बरेली : सीएम योगी के बरेली आगमन को देखते हुए प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। सात दिसम्बर को सीएम योगी बरेली कॉलेज के ग्राउंड में प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन में बरेली मंडल के 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए बरेली कॉलेज के मैदान में हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर.डी. पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।