छेड़छाड़ की दो घटनाओं में शीशगढ़ पुलिस ने लिखा मुकदमा 

SHARE:

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँवो में दो महिलाओ के साथ आरोपियों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की।विरोध पर आरोपियों ने मारपीट की।दोनों घटनाओ का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पहली घटना गाँव मानपुर की है।जिसमें पीड़िता ने पुलिस को बताया  कि उसका पति काम के सिल सिले से अक्सर बाहर  रहते हैं।गाँव में ही उसका वहनोई नरेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल रहता है।जो काफ़ी दिनों से उस पर बुरी नियत रखता है।
मोबाइल पर अक्सर गन्दे मैसेज भेजकर नाजाएज संबंध बनाने का दबाव बनाता है।पीड़िता का आरोप है कि 28 फरवरी को सुवह 5 बजे आरोपी ने घर में घुसकर जबरन रेप की कोशिश की ,विरोध कर चीखने चिल्लाने पर आरोपी वहनोई जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।आरोप है कि मामले की शिकायत करने उसके ससुर राजेन्द्र ज़ब आरोपी के घर पहुँचे तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की।शिकायत पुलिस से की गईं मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।मजबूर पीड़िता ने शिकायत कप्तान से की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।दूसरी घटना गाँव बल्ली का मझरा नगला निवासी विधवा  महिला के साथ उसके जेठ ख्याली राम ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की।विरोध पर विधवा व उसके बेटे उज्जवल के साथ मारपीट कर आरोपी भाग गया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!