बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में तेंदुआ देखने से ग्रामीण दहशत में आ गए है। ग्रामीणों ने तेंदुआ को देखते ही उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग अलर्ट हो गया। वन विभाग ने गांव के पास ही पिंजड़ा लगाने की तैयारी के साथ तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी है। बताया यह भी जा रहा है कि तेंदुआ देखने के बाद से ग्रामीणों ने अकेले खेत पर जाना छोड़ दिया है अब वह एक समूह में बनाकर खेत पर जा रहे है ग्रामीणों के मुताबिक बीती शनिवार की रात कार सवार कुछ युवक अपने घर जा रहे थे।
ग्राम कुलुआ डांडा पहुंचने पर उन्होने ईख के खेत के पास रखी ईंटों पर तेंदुआ बैठा हुआ देखा। इसपर युवकों ने अपने मोबाइल पर तेंदुए की वीडियो बना ली और उसको सोशल मीडिया साइट पर वायरल कर दी । गांव में तेंदुआ दिखाई दिखाई देने पर ग्रामीण दहशत में आ गए। सुबह होने पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर तेंदुए को तलाशा लेकिन उन्हें कहीं तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में कांबिंग की। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात कहते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
वायरल वीडियो