बहेड़ी। मितीडांडी में नहर किनारे मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला काटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। उसके शरीर पर 19 जगह धारदार वस्तु से वार किए जाने की बात भी रिपोर्ट में सामने आई है। मृतक की शिनाख्त अकबराबाद के सोनू के रूप में की गई थी।
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मितीडांडी में नहर के पास एक युवक की लाश पड़ी देखी थी। शव की शिनाख्त ग्राम अकबराबाद निवासी 18 वर्षीय सोनू के रूप में की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गले को काटने के निशान मिले है।हत्यारों ने गले सहित उसके शरीर पर धारदार वस्तु से 19 जगह गोदा गया है।
परिजनों के मुताबिक मृतक सोनू चार दिन से घर से लापता था। दिमाग़ से हल्का होने की वजह से वह अक्सर घर से बिना कहे चला जाता था। उधर मृतक सोनू के पिता महेंद्र पाल ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हालांकि देर शाम तक थाने में कोई तहरीर नही आई थी।