मामूली कहासुनी में  युवक की गोली मारकर हत्या , पुलिस ने दो को लिया हिरासत में ,

SHARE:

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र  के परा मोहल्ले में मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति की  गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।  घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक अभिनव सक्सेना अपने दोस्त प्रियंक शुक्ला के साथ बीती रात कही से आ रहा था तभी मोहल्ले के शिवा शुक्ला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।  विवाद बढ़ने पर शिवा ने अभिनव और उसके मित्र प्रियंक पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी।  घटना में अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गया उसे बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।  वही प्रियंक को हल्ला उपचार देने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया।  पुलिस ने घटना के सम्बन्ध ,में मुख्य आरोपी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परा मोहल्ले में मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति की गोली लगने से  जिला अस्पताल में मौत हुई है। घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। इस सम्बन्ध में आरोपियों के ऊपर 302 आईपीसी के तहत  मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में दो नामजद को हिरासत में लिया गया है। मृतक के शव को कब्जे ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!