दंपति को बचाने आए दो लोगों को दबंगों ने पीटकर किया लहूलुहान
भोजीपुरा।एक महिला अपने पति के साथ जेपीएम कालेज से स्कूटी से घर लौट रही थी तभी अभयपुर के दबंगों ने दंपती को बैल्टों और डंडों से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। बचाने आए दो युवकों को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेपीएम कालेज से कल बुधवार को कस्बा व थाना फरीदपुर निवासी सुनंदा पटेल अपने पति शिवकुमार के साथ स्कूटी से घर वापस जा रही थीं।
तभी नैनीताल हाइवे पर गांव अभयपुर के पास पीछे से दो युवकों ने स्कूटी में टक्कर मार दी।जब टक्कर मारने का कारण पूछा तो आरोपियों ने बैल्टों व डंडों से दंपती की सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी तभी दो और लोगों को बुला लिया।उन लोगों ने भी दंपती को पीटने लगे।राह चलते भोजीपुरा के गांव सैय्यदपुर निवासी देवेश कुमार व सुदेश कुमार दो सगे भाई आ गए।दोनों सगे भाईयों ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उनको भी बेरहमी से पीट दिया।तभी बिथरी चैनपुर के गांव जिगनिया निवासी अरविंद पटेल बाइक से अचानक आ गए। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
सूचना पर परिजन आ गए सभी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल महिला सुनंदा पटेल के पिता विथरीचैनपुर के गांव नगीपुर निवासी मोहन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने इमरान व अरबाज निवासी अभयपुर व इनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार सोलंकी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।