News Vox India
शहर

जमीनी विवाद में महिला ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार ,

 बरेली :  जमीन के विवाद को बढ़ता देख एक महिला ने पुलिस से  अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता सलीमन पत्नी पप्पू निवासी फतेहगंज पश्चिमी ने बरेली एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि  उसके पति ने गांव गोविंदपुर थाना सीबीगंज में कुछ जमीन मोहम्मद हनीफ उर्फ मौलाना बुलेट पुत्र समसुद्दीन निवासी देवरनिया बरेली को एक नोटरी सुधा तहरीर पर दस लाख बतौर बयाना के रूप में प्राप्त कर लिए थे। जिसमें एक समय सीमा भी जमीन के बैनामा कराने को लेकर तय हुआ साथ ही कहा गया कि बाकी के रुपए बैनामा के समय दिए जाएंगे। समय आने पर दबंग मोहम्मद हनीफ उर्फ मौलाना बुलेट ने जमीन का बैनामा नहीं करा कर समय आगे बढ़ाता रहा। मेरे पति पप्पू ने जब मोहम्मद हनीफ उर्फ मौलाना बुलेट से बैनामा कराने को ज्यादा कहा तो मोहम्मद हनीफ ने थाना सीबीगंज पुलिस से सांठगांठ कर मेरे पति के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज करा दिया। आरोपी हनीफ अब उसके  पति पप्पू और बच्चों को थाना पुलिस से परेशान कराने लगा और  यह कहता है कि वह उसके पति को कोई रुपया नहीं  देगा।  वही  बैनामा उसके नाम  करने पर  मेरे परिवार के लोगो को  जेल भिजवा  देने की धमकी दे रहा है। इस सम्बन्ध में प्रार्थिनी सलीमन ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र में कहा है कि दर्ज मुकदमा की निष्पक्ष जांच कराकर निरस्त कराने की कृपा करें साथ ही अपने पति पप्पू व बच्चों की दबंग मौलाना हनीफ उर्फ मौलाना बुलेट से जान माल की सुरक्षा की मांग की है।

Related posts

फतेहगंज पश्चिमी में बचा बड़ा हादसा : अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर पर चढ़कर पलटी , पांच लोग हुए घायल ,

newsvoxindia

जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ , 150 निशानेबाज कर रहे प्रतिभाग  ,

newsvoxindia

अधेड़ ने 8 साल की किशोरी से किया  दुष्कर्म का प्रयास,पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

Leave a Comment