जमीनी विवाद में  भाई-भतीजे ने  चाचा को पीटा , अस्पताल में भर्ती 

SHARE:

बरेली : इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में  भाई भतीजे  ने सगे चाचा को बुरी तरह से लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद परिजनों ने  घायल  को  ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया  है।  आह्लादपुर निवासी पातीराम ने बताया कि वह  शुक्रवार की सुबह मंडी से सब्जी लेकर घर जा रहा था।  इस बीच रास्ते के अब्दुल्ला गांव के पास छोटा भाई रमेश दयाल,  भगवान दास व उनके बेटे सुनील , अनिल ने पातीराम को रास्ते में घेर कर लाठी डंडों समेत चाक़ू से हमला कर दिया। जिसमें वह  गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे  स्थानीय लोगों ने उसकी  जान बचाई। उसके बाद उसको  ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पातीराम से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू  दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!