News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

शादी के  कुछ ही घण्टों में दूल्हे की मौत , खबर सुनकर विवाहिता की तबियत बिगड़ी

बरेली । हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा में शुक्रवार को एक और हादसा हुआ जहां सड़क दुर्घटना में दूल्हे की शादी के कुछ ही घन्टे बाद उसकी मौत हो गई। घटना में उसके साथ मौजूद उसका दोस्त भी हादसे का शिकार हो गया जिसमें उसकी भी मौत हो गई। कस्बा  रिठौरा में  सड़क दुर्घटना में  दूल्हे सतीश यादव की और उसके दोस्त बिजनेश यादव की भी मौत हो गई। वह मिठाई लेने अपने दोस्त के साथ कार से बाजार के लिए निकला था।

 

 जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब सतीश यादव  अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो कार से बरेली शहर से मिठाई लेकर वापस लौट रहा था। तेज रफ्तार के कारण कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से सतीश और बिजनेस की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस हादसे ने पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में नवविवाहित युवक के साथ उसके दोस्त की मौत हुई है। कई लोग घटना में घायल हुए है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है । साथ ही घायलों को भी अस्पताल में इलाज के लिये भेजा है।

Related posts

मेष -वृष के राशि के जातकों के लिए होने जा रहा है बड़ा फायदा,जाने सभी अपना राशिफल ,

newsvoxindia

Today’s Rashifal:आमदनी के स्रोत बढ़ाने के लिए करें हनुमान जी की पूजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

हज यात्रा के लिए जिला अस्पताल में हुए ईसीजी

newsvoxindia

Leave a Comment