कोयले से भरी मालगाड़ी में बोगी में धुंआ उठते मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की टीम पहुंची,

SHARE:

 

बरेली – मीरगंज थाना क्षेत्र के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की तीन बोगियों में लगी आग की खबर से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जैसी ही रेलवे स्टाफ ने कोयले से लदी तीन बोगियों से धुंआ उठता देखा तो उसने तुरंत सूचना स्टेशन मास्टर को दी । इसके बाद स्टेशन मास्टर मामले की सूचना दमकल को दी। बाद में कुछ समय के लिए बिजली की लाइन को बंद कर दिया । दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग फैलने से पहले कंट्रोल कर लिया , जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

 

 

स्टेशन मास्टर रफीक अहमद ने बताया कि बरेली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी मालगाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर बिग्रेड को उनके द्वारा सूचना दी साथ बिजली की लाइन को भी बंद करा दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने  स्थिति पर काबू पा लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!