बरेली : भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के साथ केंद्रीय कारागार बरेली में वृक्षारोपण किया गया। त्यौहार के महत्व को देखते हुए कारागार में विशेष इंतजाम किए गए थे। एक तरफ बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर संकल्प ले रही थी। वही दूसरी तरफ वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रथम विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पौधों को रोपित कर उनको राखी बांधी गई। वही बंदियों से मिलने आई बहनों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। इसके अलावा स्टीविया पौधे का आदान-प्रदान किया गया। वही रक्षाबंधन के मौके पर जिला जेल में महिला और पुरुष बंदियों को राखी बांधने और बंधवाने की भव्य व्यवस्था की गई है।इस दौरान जेल प्रशासन ने भी किसी परिजनों या बंदी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा मंदिर भगवतीपुर व जेल परिसर में जामुन एवं तुलसी का पौधा वितरण किया गया।
previous post