बहेड़ी। रंजिशन घर में घुसकर मारपीट करने औऱ धारधार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि हमले में शिकायतकर्ता व उसके परिवार के लोगों को काफ़ी चोटे आई हैं।
मोहल्ला अब्बासनगर निवासी अशफाक ने थाने में शिकायत की थी कि उसके भतीजे ने पड़ोस की एक लड़की के साथ निकाह कर लिया था। जिसके चलते लड़की के घर वाले रंजिश मानने लगे औऱ बीती 8 अगस्त की सुबह लड़की के घर वाले हाथों में अवैध तमंचे औऱ धारधार हथियार लेकर उसके घर में घुस आये। घर में घुसने के बाद युवकों ने उसके भाई, भाभी, भतीजे, भतीजी, भतीजे की पत्नी व उसपर हमला बोल दिया।
हमले में उसे व उसके परिवार के लोगों को काफ़ी खुली व बंद चोटे आई हैं। इस मामले में पुलिस ने युवक की शिकायत पर नईम, नदीम, मुकीम, दानिश निवासी अब्बासनगर कस्बा बहेड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।