बरेली। नगर पंचायत रिठौरा में 2 दिन तक हुए धार्मिक कार्यक्रम के बाद बुधवार को बाबा खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित हुई , साथ ही गुरुवार को कस्बे में विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली सांसद संतोष गंगवार , भोजीपुरा पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ,भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा पहुंचे। सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जागरण में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और भजन कीर्तन का आनंद लिया । कार्यक्रम करने वाले अधिकतर लोग अन्य राज्यों से आए थे । कार्यक्रम में आये कलाकारों ने एक से बढ़कर भजन गाये जिससे मौजूद लोग भक्तिमय हो गए। कार्यक्रम अनिल गुप्ता ,ऋषभ गुप्ता उर्फ सैंकी गुप्ता, मोहित गुप्ता ,राजकुमार गुप्ता ,संजीव गुप्ता, संतोष गुप्ता ,रचित गुप्ता , दैनी गुप्ता की देखरेख में आयोजित हुआ।