News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

रामपुर में पत्नी ने सुपारी देकर पति की कराई थी हत्या , पुलिस ने घटना का खुलासा किया ,

मुजस्सिम खान ,

यूपी के रामपुर में एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के साथ अन्य दो को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक  शहर कोतवाली निवासी राजीव कुमार खौद स्थित बिजली घर पर बतौर लाइन कुली के पद पर तैनात था  वही राजीव की  पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने तहेरे देवर से चल रहा था। आरोप है राजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था ,इसके अलावा उसके प्रेम प्रसंग की भनक भी कुछ हद तक पति को ले चुकी थी जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी ने राजीव कुमार को रास्ते से हटाने की साजिश रची और फिर एक लाख 60 हजार रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी ।

 

इससे पहले किसी को हत्या की भनक लगे पत्नी ने पति की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी। पुलिस को कुछ बातों को लेकर पत्नी पर शक हुआ और जिसके बाद कानून के लंबे हाथ कातिल पत्नी और उसके प्रेमी के गिरेबान तक पहुंच गए फिलहाल पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा किया गया है और 4 लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक 1 सप्ताह पूर्व  विधुत  कर्मी के गायब होने की सूचना उसकी पत्नी द्वारा कोतवाली को दी गई थी जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी की अगुवाई में इस घटना का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

पेट्रोल पंप मालिक से लूट के मामले में दो सगे भाइयों सहित चार गिरफ्तार , लूट की रकम भी बरामद

cradmin

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है विजय दशमी का पर्व दशहरा

newsvoxindia

हर्षण योग में द्वादशी तिथि पर करें खिचड़ी का दान और सेवन ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment