News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

रामपुर में पत्नी ने सुपारी देकर पति की कराई थी हत्या , पुलिस ने घटना का खुलासा किया ,

मुजस्सिम खान ,

यूपी के रामपुर में एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के साथ अन्य दो को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक  शहर कोतवाली निवासी राजीव कुमार खौद स्थित बिजली घर पर बतौर लाइन कुली के पद पर तैनात था  वही राजीव की  पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने तहेरे देवर से चल रहा था। आरोप है राजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था ,इसके अलावा उसके प्रेम प्रसंग की भनक भी कुछ हद तक पति को ले चुकी थी जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी ने राजीव कुमार को रास्ते से हटाने की साजिश रची और फिर एक लाख 60 हजार रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी ।

 

इससे पहले किसी को हत्या की भनक लगे पत्नी ने पति की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी। पुलिस को कुछ बातों को लेकर पत्नी पर शक हुआ और जिसके बाद कानून के लंबे हाथ कातिल पत्नी और उसके प्रेमी के गिरेबान तक पहुंच गए फिलहाल पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा किया गया है और 4 लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक 1 सप्ताह पूर्व  विधुत  कर्मी के गायब होने की सूचना उसकी पत्नी द्वारा कोतवाली को दी गई थी जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी की अगुवाई में इस घटना का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

जनता जनार्दन जानती थी और इसलिए तमाम अफवाहों को दरकिनार कर हम पर किया विश्वास- सीएम योगी

newsvoxindia

जाने शनिदेव की किस राशि पर रहेगी विशेष कृपा , जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

बरसात के पानी में डूबे‌‌ स्कूल, टीचरों ने  दूसरे स्कूलों में ली शरण

newsvoxindia

Leave a Comment