News Vox India
शहर

पीलीभीत में पति ने पत्नी की पलंग से बांधकर पिटाई , पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में ,

यूपी के पीलीभीत में एक मामूली विवाद में पति ने अपनी पत्नी को पलंग से बांधकर बुरी तरह  मारा  पीटा , जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।  घायल महिला को  सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना  पीलीभीत जनपद के हजारा थाना क्षेत्र के  गांव अशोकनगर की है।  पति-पत्नी के विवाद पर पति अमरजीत ने पत्नी प्रीतम कौर के हाथ पैर पलंग से बांधकर जमकर मारा यही नहीं उसने प्रीतम कौर के बाल भी पलंग से बांध दिए जिससे वह अपना सर ना हिला पाए।
  पत्नी के शोर मचाने पर घर के बाहर भीड़ जमा हो गई.  किसी ने सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर आकर महिला को बंधन से मुक्त कराया और पति पत्नी को थाने ले आई। बाद में पुलिस ने  घायल महिला का मेडिकल कराया।
हालांकि घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है  है।  अशोकनगर गांव के रहने वाला महिला के पति अमरजीत सिंह की पत्नी प्रीतम कौर में करीब 1 महीने से विवाद चल रहा था.  पत्नी अपने एक रिश्तेदार के घर भी चली गई थी। पंचायत के बाद महिला अपने पति के घर दोबारा पहुंची विवाद को लेकर फिर से एक बार पति-पत्नी में कहासुनी हुई और पति ने नाराज होकर अपनी पत्नी के हाथ ,पैर ,सिर चारपाई से बांध दिया उसकी जमकर पिटाई लगा दी।  इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

Related posts

आज एकादशी पर रहेगा शुक्ल योग ऐसे करें भगवान सूर्य और विष्णु की उपासना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

बरेली की बाजार में सोना चांदी का यह है भाव,

newsvoxindia

गुरु-पुष्य योग दिलाएगा आज हर कार्य में सफलता, उन्नति प्राप्ति के लिए ऐसे करें विष्णु की पूजा जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment