बरेली । आंवला में थाना अलीगंज के गांव पट्टी मजरा कल्यानपुर निवासी सत्यवीर सिंह एडवोकेट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया मेरे भाई के मकान के सामने खाली जगह पड़ी हुई है, जिसमें विपक्षी मकान के सामने खाली जगह में घूर व गंदगी डालते हैं। इसी को लेकर भाई की पत्नी माधुरी ने शिकायत की, तभी विपक्षी आग बबूला हो गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा।
आवाज सुनकर भाई पहुंच गए और समझा कर मामला शांत किया। परंतु अगले दिन घूर हटाने को कहा तो कहने लगा ऐसे ही गंदगी करूंगा और लाठी डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया पुलिस को तहरीर दी परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके कारण विपक्षी के हौसले बुलंद है और लगातार धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।