बरेली । एसएसपी दफ्तर पहुंची एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है । बहेड़ी के शाहगढ़ निवासी विवाहिता नसरीन पुत्री बाबू के मुताबिक उसकी शादी 3 मार्च 2020 को थाना शाही के ग्राम तुरसा पट्टी निवासी एक युवक के साथ हुई थी।
नसरीन के मुताबिक उसके मायके की तरफ से शादी में काफी दहेज दिया बावूजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख कैश की मांग करने लगे । आरोप यह भी है कि मांग पूरी नहीं होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़ित नसरीन का आरोप है कि जब उसने मायके पहुंच कर अपने पिता को पूरा मामला बताया जिसपर उसके पिता ने जब नसरीन के पति से बात बात की जिससे बौखलाए उसके पति ने फोन पर गाली गौच की और फिर बीते 11 दिसंबर को अपने परिवार के लोगों के साथ नसरीन के मायके पहुंच कर उसके पिता से मारपीट कर दूसरी शादी कर लेने की बात कही है ।
नसरीन का आरोप है कि मामले की शिकायत बहेड़ी पुलिस से करने पर कोई करवाई नही हुई जिसके चलते शुक्रवार दोपहर को पीड़िता नसरीन ने एसएसपी कार्यालय बरेली पहुंच कर मदद की गुहार लगाई है
दहेज में पांच लाख कैश नही मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
पीड़िता ने उसके मायके पहुंच कर मारपीट करने के लगाए आरोप
पीड़िता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार