News Vox India
शहर

दहेज में पांच लाख कैश की नहीं लाने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला , ssp दफ्तर में शिकायत

बरेली ।  एसएसपी दफ्तर पहुंची एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है ।  बहेड़ी के शाहगढ़ निवासी विवाहिता नसरीन पुत्री बाबू के मुताबिक उसकी शादी 3 मार्च 2020 को थाना शाही के ग्राम तुरसा पट्टी निवासी एक युवक के साथ हुई थी।

Advertisement

 

 

नसरीन के मुताबिक उसके मायके की तरफ से शादी में काफी दहेज दिया बावूजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख कैश की मांग करने लगे । आरोप यह भी  है कि मांग पूरी नहीं होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

 

 

पीड़ित नसरीन का आरोप है कि जब उसने मायके पहुंच कर अपने पिता को पूरा मामला बताया जिसपर उसके पिता ने जब नसरीन के पति से बात बात की जिससे बौखलाए उसके पति ने फोन पर गाली गौच की और फिर बीते 11 दिसंबर को अपने परिवार के लोगों के साथ नसरीन के मायके पहुंच कर उसके पिता से मारपीट कर दूसरी शादी कर लेने की बात कही है ।

 

 

नसरीन का आरोप है कि मामले की शिकायत बहेड़ी पुलिस से करने पर कोई करवाई नही हुई जिसके चलते शुक्रवार दोपहर को पीड़िता नसरीन ने एसएसपी कार्यालय बरेली पहुंच कर मदद की गुहार लगाई है

 

दहेज में पांच लाख कैश नही मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

पीड़िता ने उसके मायके पहुंच कर मारपीट करने के लगाए आरोप

पीड़िता ने एसएसपी  से लगाई मदद की गुहार

Related posts

ब्रेकिंग : सोने के साथ चांदी के दामों में आई तेजी , आज के यह है भाव ,

newsvoxindia

आज शिवयोग में शनिदेव की पूजा- आराधना करेगी कल्याण ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बरेली की दोनों लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने चुनाव कार्यालय खोले , संतोष -धर्मेंद्र कश्यप के नाम की घोषणा बाकी

newsvoxindia

Leave a Comment