देवरनियाँ । बंगला देश मे उत्पात मचा रहे पापियों के विनाश के लिए आज भगवती प्राइड स्कूल भीकमपुर में शत्रु दलन यज्ञ का आयोजन किया गया ।यज्ञ पुरोहित पंडित हरिओम गौतम ने कहा कि बंगला देश में मानवता तार तार हो रही है । महिलाओं , पुरुषों और बच्चों के साथ अमानवीय घटनाएं थम नहीं रहीं ।
दुष्ट राक्षस पशुओं से भी नीच कर्म पर उतारूं हैं । केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे । नरसंहार को रोके उनकी रक्षा के लिए । कठोर कदम उठाए ,आज विश्व मानवता पर कार्य कर रहे । संगठन मौन क्यों हैं ।लोक कल्याण में 1036 वा यज्ञ करते हुए पंडित गौतम ने दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय के श्लोक 38 में वर्णित मंत्र की आहुतियां डलवाते हुए महाशक्ति से प्रार्थना की हे सर्वेश्वरी तुम तीनों लोकों की समस्त बाधाओं को शांत करो और मानवता के शत्रुओं का नाश करो ,यज्ञ में स्कूल के प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा था ।