News Vox India
बाजारयूपी टॉप न्यूज़शहर

त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन आया अलर्ट मोड़ में , डीएम ने  धनतेरस एवं दीपावली के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक

 गोवर्धन पूजा पर गौशालाओं में की जाये साफ-सफाई, दीपावली पर गौ सेवक अनिवार्य रुप से गौशाला में ही रहें उपस्थित-जिलाधिकारी
बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज धनतेरस व  दीपावली के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में धनतेरस व दीपावली के पर्व को शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि दीपावली के पर्व पर लाईट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मुख्य अग्निशमन त्योहारों के मद्देनजर  तैयार रहने के निर्देश भी दिये ।
बैठक में निर्देश दिये गये कि सम्बंधित पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग तथा अग्निशमन कार्मिकों की डयूटी स्वयं भी देख लें। नगर निगम को निर्देश दिये गये कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कचरा कहीं भी एकत्र ना रहे इसके लिये साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। दीपावली पर समस्त ग्रामों में भी विशेष साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश देने के साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कूड़े को जलाया ना जाये।
इसके अतिरिक्त गोवर्धन पूजा पर समस्त गौशालाओं में साफ-सफाई व ठण्ड के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा दीपावली में गौ सेवक अनिवार्य रुप से गौशाला में ही उपस्थित रहें आदि निर्देश दिये गये।दीवाली उपरांत छठ पूजा को लेकर भी निरीक्षण आदि करने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।बैठक में निर्देश दिये गये कि मीरगंज व शेरगढ़ आदि में दीपावली बाद मेले का आयोजन किया जाता है और कुछ स्थानों पर शोभायात्रा भी निकलती है अतः सम्बंधित एसएचओ/सीओ मौके का भ्रमण कर लें। रॉकेट आदि जलाते समय ध्यान रखें कि उसका डायरेक्शन दूसरे की घर की तरफ ना हों।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर बताया कि जनपद में 46 स्थायी दुकाने व अस्थायी पटाखें की दुकाने लगेगी, जिन्हें समय से लाइसेंस जारी किया जाये। पटाखों की दुकानों पर समस्त मानकों का कढ़ाई से पालन किया जाये तथा समस्त उप जिलाधिकारीगण पटाखों की दुकानें लगाने हेतु एक नियत स्थान चिन्हित कर लें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि अपने जनपद में 43 एम्बुलेंस (108) उपलब्ध हैं जो विपरीत परिस्थितियों में कार्य करेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आवश्यक दवाईयों सहित डॉक्टरों की भी उपलब्धता सुनिश्चित रहें।पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जानकारी दी गयी कि धनतेरस से दीपावली तक रुट निर्धारण किये जायेंगे और विशेष मार्गों पर तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक, एसीएम, सम्बंधित विभाग के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे।

Related posts

महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए विशेष दल का हुआ का गठन ,  पुलिसकर्मियों ने रैली निकालकर महिलाओं को किया जागरूक

newsvoxindia

दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जला डाला , पुलिस ने चार के खिलाफ लिखा मुकदमा

newsvoxindia

सीएचसी आंवला पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

newsvoxindia

Leave a Comment