मेले में कुर्सी को लेकर हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों पर दर्ज किया मुकदमा
बहेड़ी। नगर के रामलीला मैदान में लगे मेले में हलवा पराठा की दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। गाली गलोच के बाद उनके बीच मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसपर पुलिस ने दों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे नगर के मोहल्ला महादेवपुरम निवासी अभिषेक पुत्र नरेश, अभय पुत्र आलोक जिसमे दो युवक आज्ञात है और समीर उर्फ भूरा, फैजान, आसिफ, जाहिद निवासीगण मोहल्ला शेरनगर बहेड़ी के बीच सुल्तानी होटल पर कुर्सी को लेकर गाली गलौज व मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े पर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया था। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।