बरेली। अभी तक आप विदेश में स्कूली छात्रों द्वारा क्लास में गोली चलाये जाने की खबरें सुना करते थे। लेकिन आज बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित आईटीआई में गोलीकांड हो गया जहां एक छात्र ने किसी रंजिश ने में अपने सहपाठी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही आईटीआई में हड़कंप मच गया। करीब सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आसपास की है , जब मैकेनिक फर्स्ट ईयर के छात्र अभिषेक शर्मा निवासी हवाई अड्डा ने अपने साथी छात्र अजीत पुत्र फूल सिंह निवासी नवाबगंज को कहासुनी और गाली गलौज के बाद बैग में रखा तमंचा निकालकर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। स्टाफ ने तुरंत घायल छात्र को मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्र की गंभीर हालत होने पर भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात पर जोर दे रही है कि छात्र को तमंचा कहां से मिला और उसने छात्र को किस वजह से गोली मारी है।