बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में सोमवार को एक युवक की पिटाई का चौकी इंचार्ज पर आरोप लग गया। इसके बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाही की मांग करने लगे । लोगों के आक्रोश की जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए और स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में मोहल्ले के गणमान्य लोगों के साथ पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की बात कहकर मामले को शांत कर लिया। दरसल बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में पिछले वर्ष कांवड़ निकालने को लेकर विवाद हुआ था।
लेकिन बीते दिन जोगी नवादा से 11 लोग शांतिपूर्ण ढंग से बगैर डीजे के कावड़ को लेकर निकले थे । कांवड़ निकालते वक्त विश्व हिंदू परिषद के दिव्य चतुर्वेदी, संजय शुक्ला कावड़ियों के साथ-साथ चले थे । सीओ अनीता चौहान ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में शांति व्यवस्था को लेकर फोर्स लगाया गया था। इसी दौरान व्यवस्था को ठीक रखने के लिए मौके से कुछ लोगो को हटाया गया था तब कुछ लोग यह कहकर एकत्र होने लगे कि चौकी इंचार्ज ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया है । इसी बात को लेकर प्रदर्शन करने लगे । फिलहाल अधिकारियों को लोगों को समझा बुझाकर मामला का निपटारा कर दिया गया है।
बता दे कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और क्षेत्रवासियों जोगी नवादा से कांवड़ निकालने के लिए जिलाधिकारी को एक पत्र भी लिख कर दिया था।कांवड़ निकालने को लेकर वर्ष 2023 में बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा में विवाद हो गया था। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि नई परंपरा डाली जा रही है और इसी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर बैठ गए और कावड़ निकालने का विरोध करने लगे थे। वर्ष 2023 में भी मुस्लिम समुदाय के लोग इस बात पर राजी हो गए थे कि अगर शांतिपूर्ण ढंग से बगैर डीजे के इस रूट से कांवड़ को निकाला जाएगा तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा।