News Vox India
शहर

भोजीपुरा में थाना समाधान दिवस पर आईजी ने सुनी समस्याएं

 

भोजीपुरा। थाना समाधान दिवस पर दोपहर एक बजे आईजी डा राकेश कुमार सिंह भोजीपुरा पहुंचे और फरियादियों की समस्याओं को सुना। भोजीपुरा महिला हेल्प डेस्क व थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार आज शनिवार को थाना समाधान दिवस पर अचानक दोपहर एक बजे आईजी डा राकेश कुमार सिंह भोजीपुरा थाने पर आ धमके। आईजी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।मझौआ गंगापुर के मोहम्मद नबी का पड़ोसी से गेट को लेकर विवाद चल रहा था। आईजी ने तत्काल पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को भी भेजा। उन्होंने निर्देश दिया थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए।

 

 

 

इसके बाद महिला हेल्प डेस्क और थाना कार्यालय का निरीक्षण किया।थाना समाधान दिवस पर कुल चौदह शिकायतें दर्ज की गई।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी व सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

Related posts

बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों के यह दाम ,

newsvoxindia

अरकान-ए-हज मुकम्मल, दी हाजियो को मुबारकबाद

newsvoxindia

प्राचीन बहामदेव स्थान पर रामारण पाठ के बाद  विशाल भण्डारे का आयोजन 

newsvoxindia

Leave a Comment