News Vox India
शहरशिक्षास्वास्थ्य

यूरिन रोकने की आदत है तो हो जाए सावधान , यह हो सकती है भविष्य में दिक्कतें

लोग कई कारणों से अपने यूरिन को रोके रखते हैं। वे लोग अपनी सेहत को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाते है। यूरिन को रोकने से शरीर के अंगो पे बुरा प्रभाव पड़ता है। आज के आर्टिकल में हम बताएँगे की यूरिन को ज्यादा देर तक रोकने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

साइड इफेक्ट्स :
1 )नियमित रूप से पेशाब को रोकने की वजह से यूरिन लीक की समस्या हो सकती है। यूरिन रोकने की वजह से ब्लैडर कमजोर पड़ना शुरू हो सकता है।
2 )यूरिन रोकने पर न सिर्फ किडनी पर प्रेशर बढ़ता है बल्कि भविष्य में किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों की जड़ बन सकता है।
3 )यूटीआई  महिलाओं में होने वाली आम समस्या है जो पेशाब रोकने की वजह से होता है।
4 )लंबे समय तक पेशाब रोकने से ब्लैडर में स्ट्रेचिंग हो सकता है।
5 )यूरिनरी रिटेंशन वह स्थिति है जब आपका मूत्राशय पूरी तरह से खाली नहीं हो पाता। जिससे आपको दर्द रहता है।

Related posts

  सोना के साथ चांदी भी हुई सस्ती ,यह है  आज के भाव ,

newsvoxindia

Exclusive :उर्स ए रज़वी की एक झलक , नहीं पहुंच पाए बरेली शरीफ कोई बात नहीं , देखे यह भव्य तैयारियों की तश्वीरें

newsvoxindia

भाजपा स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा ने पुराने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान,

newsvoxindia

Leave a Comment