News Vox India
राजनीतिशहर

कांग्रेस की सरकार होती है तो हर वर्ग में खुशी का माहौल रहता है: अशफाक सकलैनी

बरेली।   ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली ने  मीरगंज सहित बिथरी चैनपुर एवं भुता में ब्लॉक स्तरीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आयोजन किया ,जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,न्याय पंचायत कमेटी एवं नगर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम में जगह जगह लोगो से चर्चा की गई।यात्रा का कई जगह लोगो द्वारा  स्वागत भी  किया गया।इस अवसर पर लोगो  को सम्बोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा से कार्य करती रही है, जब देश मे कांग्रेस की सरकार होती है तो हर वर्ग में खुशी का माहौल रहता है, लोगो मे आपसी सद्भाव, प्रेम और भाईचारा बढ़ता है, इसलिए देश में  कांग्रेस सरकार बननी चाहिए, जिसके लिए हम सभी कांग्रेस जन आने वाले लोकसभा चुनाव में जी जान से जुटकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
आज अगर देश मे कांग्रेस न होती तो भाजपा सरकार की तानाशाही और बढ़ जाती, सरकार की तानाशाही के सामने सिर्फ कांग्रेस ही सीना तानकर खड़ा रह सकती है, और इसका मुहतोड़ जवाब दे सकती है, इसलिए जनहित में कांग्रेस सरकार का केंद्र में बनना बहुत ज़रूरी है।प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा आज देश में साम्प्रदायिक सद्भाव पर आंच आ रही है जोकि देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है ,हम सबको मिलकर प्यार और भाईचारे को बढ़ाना है।पूर्व चैयरमेन इलियास अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में अमन चैन की जो गंगा बहाई थी ,उस पवित्र गंगा को भाजपा अपने नफरती एजेंडे से दूषित कर रही है ,जिसका जवाब हम भारत जोड़कर भाजपा को देंगे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा  में मुख्य रूप से पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार,ज़िला उपाध्यक्ष इलियास अंसारी , दिनेश दद्दा,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,ज़िला महासचिव मुराद बेग,महासचिव उल्फ़त सिंह कठेरिया ,जावेद अजहरी,रामपाल माली,चन्द्रपाल कश्यप,हाजी अली बहादुर,बाबू अंसारी,नगर अध्यक्ष डॉ मोहम्मद हफ़ीज़,निशाकत अली ,कमर गनि, आसिफ अली, रुहाफ़ अहमद,डॉ उस्मान अली ,प्रदीप जयसवाल, अनुराग,छेदालाल गुर्जर,सन्दीप शर्मा, मुख़्तार ,मौसम खां,मैदान शाह,उपस्थित रहे।

Related posts

चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम को लिखा पत्र ,

newsvoxindia

देवरनिया पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा गौतस्कर , दो मौके से फरार

newsvoxindia

 बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment