News Vox India
शहर

सियार ने किया दूसरे दिन फिर  हमला कर ग्रामीण युवको के मुंह हाथ नोंचे,मचा हड़कंप

बहेड़ी। सिर कटे (सियार )ने दूसरे दिन भी हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। एक दिन पूर्व इसी सियार ने दो महिलाओं और एक युवक को घायल कर दिया था जिसने एक महिला की दशा चिंताजनक बनी हुई है।घटना शनिवार की सुबह साढ़े 6 बजे की है। जहां जसाई नागर गौंटिया निवासी दो दोस्त श्यामाचरण पुत्र केवल राम और दिनेश पुत्र पप्पू गांव से मिली हुई नदी किनारे बैठे हुए बातें कर रहे थे इसी बीच अचानक सिर कटे सियार ने दोनो पर हमला कर दिया। श्यामाचरण का हाथ नोच लिया और दिनेश के चेहरा नोच डाला।
अचानक हुए हमले से दोनो बुरी तरह चीखने लगे उनकी चीख सुनकर
ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और लाठी डंडे लेकर सियार का पीछा किया लेकिन वह उनकी आंखों से ओझल होकर कही  छिप गया। सियार के हमले से गांव में शोर मच गया और ग्रामीण दोनों घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की छुट्टी कर दी। शुक्रवार को इसी सियार ने इसी गांव जसाईनागर ने दो वृद्ध महिलाओं महारानी व श्यामकली और एक युवक सचिन पर हमला कर घायल कर दिया था। सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम शुक्रवार से ही मौके पर डेरा डाले हुए है। टीम के लोग ग्रामीणों से बाहर अकेले न निकलने की अपील कर रहे है।

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट:सेठ दामोदर दास पार्क में क्षत्रिय जन आक्रोश चेतना रैली का आयोजन,

newsvoxindia

आज भोलेनाथ के साथ करें हनुमान जी की पूजा ,जानिए विधि -विधान,क्या कहते हैं आपके सितारे,

newsvoxindia

धर्म विशेष की प्रार्थना  का वीडियो वायरल होने पर प्रिंसिपल  निलंबित , यह है मामला ,

newsvoxindia

Leave a Comment