बहेड़ी। कुछ शरारती तत्वों ने बारावफात पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। जलसों को रोकने को लेकर आधी रात में वह एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे दूसरे समुदाय के लोगों ने भी नारेबाजी कर दी बाद में पुलिस में दोनो पक्षो को समझा कर अलग किया। तथाकथित राजनीतिक नेता दल के पांच दर्जन लोगों को साथ लेकर माथुर रोड तिराहे पर जमा हो गए औऱ नैनीताल रोड पर चल रही तीन कॉन्फ्रेंस को रोकने के लिए जोर जोर से नारेबाजी करने लगे तभी वहां मुस्लिम समुदाय के लोग भी वहां पहुँच गए और उन्होंने भी नारेबाजी कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई। पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को शांत कर मामला निपटा दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 7