फतेहगंज पश्चिमी।। रविवार को रात करीब साढ़े आठ बजे नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर पति-पत्नी घायल पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर दोनों को इलाज के लिए बरेली भेजा।
जानकारी के अनुसार रविवार को विशाल पुत्र सुरेश निवासी शाहजहांपुर अपनी पत्नी शिल्पी के साथ बाइक द्वारा रामपुर से शाहजहांपुर जा रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नैशनल हाइवे माधोपुर पुल के ऊपर पहुंचे तभी पीछे से आते तेजरफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे रोड पर गिरकर दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए बरेली अस्पताल भेज छतिग्रस्त बाइक कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर उनके परिजनों को सूचना दी है।