शीशगढ़। गांव गिरधरपुर निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व थाना सीबीगंज के गांव बल्ला खौटा निवासी वीरेंद्र के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति आए दिन शराब पीकर मारता पीटता था।तथा जेठ,सास ,ससुर भी आए दिन घरेलू बात को लेकर उसे प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे।आरोप है कि पति ने दो वर्ष पूर्व दूसरी शादी कर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
अब वह एक वर्ष से अपने मायके गांव गिरधरपुर में रह रही है। उसके पति भी उसे बुलाने नहीं आते हैं, तथा फोन पर गन्दी गन्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए पीड़िता ने 1 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाकर थाने में पति,सास,ससुर व जेठ सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।