News Vox India
शहर

पत्नी से फोन पर हुए  विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या 

आंवला।  गृह कलेश में एक युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसकी पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके चली गई। इस दौरान युवक ने अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर बात की तो विवाद होने पर उसने गुस्से में आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जब युवक की मां ने उसके शव को फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना आंवला कस्बे के घेर करम खां रहने वाले 30 वर्षीय विक्की पुत्र अख्तियार के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पत्नी रोशनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
उसकी पत्नी रोशनी गुस्सा होकर अपने मायके चली गई थी। बुधवार की देर रात विक्की ने पत्नी रोशनी को फोन मिलाया। जिस पर दोनों के बीच फोन पर ही तकरार शुरू हो गई। उसके बाद विक्की ने कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसकी मां नूर बानो ने उसे आवाज दी तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई। उसने कमरे में झांक कर देखा तो विक्की दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। परिवार के लोगों ने जब तक उसे फंदे से उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच शुरू कर दी।

Related posts

ईसाई समाज ने की सुरक्षा की मांग,यह है वजह

newsvoxindia

दो बाइको की भिड़ंत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

newsvoxindia

सत्कर्म किए बिना सुखों की प्राप्ति असंभव- आचार्य मुकेश

newsvoxindia

Leave a Comment