बहेड़ी। पति के छोड़ देने के बाद उसके घर से सामान लेने गई महिला के साथ पति ने मारपीट की। मारपीट से महिला घायल हो गई। घटना के बाफ महिला का पुत्र थाने पहुँच गया और मामले की शिकायत पुलिस से की जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।उत्तराखण्ड के लालकुआं के राजीव नगर बंगाली कॉलोनी के रहने वाले सोनू गुप्ता का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु होने के बाद उसकी मां अर्चना गुप्ता ने यहां सकरस गांव के बाबू राम के साथ शादी कर ली थी। कुछ समय बाद उसकी मां का बाबू राम से विवाद हो गया जिसका दोनो के बीच फैसला हो गया।
फैसला होने के बाद उसकी मां मौसी की लड़की के साथ बाबूराम के घर सामान लेने सकरस गांव पहुंची तो बाबू राम और उसके घर वाले आग बबूला हो गए। आरोप है कि इसके बाद उन लोगो ने उसकी मां को मारा पीटा जिससे उसकी मां लहूलुहान हो गई। घटना के बाद उसकी मौसी की लड़की भारती ने उसे इसकी सूचना दी। घटना के बाद युवक ने मामले की तहरीर थाने में दी जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक बाबू राम, उसकी भाभी रजनी, भाई सुमेरी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।